top of page
Search
  • alpayuexpress

उठा लिया आत्मघाती कदम!...एडमिशन के लिए आर्थिक तंगी के चलते राधिका ने लगाई थी गंगा में मौत की छलांग,ग

उठा लिया आत्मघाती कदम!...एडमिशन के लिए आर्थिक तंगी के चलते राधिका ने लगाई थी गंगा में मौत की छलांग,गायघाट पर उतराई मिली लाश


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर के गंगा नदी पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती की लाश 36 घण्टे बाद सैदपुर के गायघाट पर उतराई मिली। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सैदपुर नगर के वार्ड 12 निवासिनी राधिका सैनी 25 पुत्री गौरीशंकर एमए कर चुकी थी और अब वो घर की आर्थिक स्थिति सम्भालने के लिए नौकरीपरक बीटीसी करना चाहती थी। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण वो बीटीसी की 41 हजार रुपये की फीस नहीं जुटा पा रही थी। जिसके कारण वो तनाव में थी। उसने 5 हजार रुपया देकर काउंसिलिंग भी कराया था। लेकिन अब और रुपये का इंतजाम न हो पाने के कारण प्रवेश न हो पाने की आशंका में परेशान हो चुकी थी और अंदर से टूट चुकी थी। इस बीच एडमिशन के डेट जल्द ही खत्म होने की बात का पता चला, जिससे उसका धैर्य जवाब दे गया और उसने आत्मघाती कदम उठाने की ठान ली। इसके बाद वो सैदपुर नगर के गंगा पुल पर तड़के ही पहुँची और एक कागज पर नाम पता लिखकर कूद गई। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आज शाम करीब 5 बजे उसकी लाश गायघाट के पास उतराई मिली तो हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और थाने आयी। मृतका 2 भाइयों व 3 बहनों में सबसे बड़ी थी, इसलिए उसके पास घर की जिम्मेदारी उठाने की विवशता खड़ी हो गयी थी। बहरहाल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार खुद को कोस रही है कि अगर उसे पढ़ने की इतनी ही तीव्र इच्छा थी और पता होता कि वो ऐसा कुछ कर लेगी तो मैं गहने बेचकर उसे पढ़ाती। लेकिन इसके पूर्व ही उसने ऐसा कदम उठा लिया। इधर घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नगर के व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष विकास बरनवाल परिवार का पूरा सहयोग करते नजर आए

1 view0 comments
bottom of page