top of page
Search
alpayuexpress

उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसुम्हीखुर्द देवकली पर!..खेलकूद मैदान का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ अयोजन

उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसुम्हीखुर्द देवकली पर!..खेलकूद मैदान का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ अयोजन


अमित उपाध्याय पत्रकार (यूपी हेड)


नवम्बर मंगलवार 26-11-2024

गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसुम्हीखुर्द देवकली पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह के प्रस्ताव पर खेलकूद मैदान का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली उदयचन्द राय व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ देवकली के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जायसवाल एवं  उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ देवकली के ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, ए.आर.पी.संतोष सिंह यादव, हेड शंकुल उमेश कुशवाहा,डॉ मिट्ठू सिंह यादव, अनिता यादव, राजकुमार, अंजुम आरा, धनन्जय सिंह, विजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद यादव,बब्बन गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अंकित सिंह, मान्धाता गोयल, देवानन्द मौर्य,दुर्गविजय सिंह,विजय प्रताप सिंह,रेनू प्रभा, उषा देवी, ज्ञानेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page