नन्दगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
उच्च न्यायलय के आदेशों व निर्देशों की पूर्णतःअवेहलना पर!...माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी को बयान हेतु नोटिस हुई चस्पा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना नंदगंज में सार्वजनिक सम्पत्ति सहित अन्य धाराओं में पंजीकृत अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक नन्दगंज द्वारा की जा रही है। मुकदमें की अभियुक्ता अफसान उर्फ आफ्सा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी पुत्री जमसेद रजा निवासी सैयदबाडा थाना कोतवाली सदर गाजीपुर द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देशों का पूर्णतः पालन नही किया जा रहा है। उनके द्वारा लगातार अवेहलना की जा रही है। इस सम्बन्ध में बयान हेतु 91 सीआरपीसी व 41 ए सीआरपीसी की नोटिस विवेचक द्वारा चस्पा की गयी। अभियुक्ता द्वारा उच्च न्यायलय के आदेशों व निर्देशों को पूर्णतः अवेहलना की जा रही है। उक्त के क्रम में नियमानुसार माननीय न्यायालय को अवगत कराते हुए कि अफसान उर्फ अफ्सा अंसारी द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नही किया जा रहा है। विधिक कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जायेगी।
Comentarios