top of page
Search
  • alpayuexpress

उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर!...थाना प्रभारी महेश पाल सिंह द्वारा चौकीदार,होमगार्ड व पीआरडी को

उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर!...थाना प्रभारी महेश पाल सिंह द्वारा चौकीदार,होमगार्ड व पीआरडी को किया गया कंबल वितरण


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर जनपद गाजीपुर के थाना दिलदारनगर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो इस बात का गवाह बन रही है कि पुलिस न सिर्फ अपराधियों पर शक्ति दिखाती है ,बल्कि जरूरतमंद लोगों की मदद भी करती है। वर्तमान में धीरे-धीरे बढ़ रहे ठंड को देखते हुए । थाना प्रभारी महेश पाल सिंह द्वारा थाना के पीआरडी और चौकीदारों को कंबल वितरित किया गया जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों को यह एहसास कराया की व्यक्तियों को ठंड में भी इन सब चीज की आवश्यकता है थाना प्रभारी महेश पाल सिंह ने कंबल वितरण करते हुए बताया कि ठंड तथा शीतलहरी में ग्रामीण चौकीदार रात को डिप्टी करते हैं। इसी को देखते हुए उन लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया जिससे ठंड एवं शीतलहरी में थोड़ा राहत मिले । उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में छठ पर्व को लेकर संबंधित को यह भी निर्देश दिया गया कि अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करें और पर्व में माता एवं बहनों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल सूचित करें।कंबल पाते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही थी।

46 views0 comments

Comments


bottom of page