गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
उक्त अधिवेशन में ब्लाक ईकाई करंडा को भंग करते हुवे नयी ब्लाक कार्यकारिणी का गठन।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर को ब्लाक संसाधन केंद्र करंडा,गाजीपुर पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ. प्र. का ब्लाक स्तरीय अधिवेशन आयोजित हुआ। उक्त अधिवेशन में ब्लाक ईकाई करंडा को भंग करते हुवे नयी ब्लाक कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। नयी ब्लाक ईकाई में ब्लाक अध्यक्ष-श्री अनिल कुमार , वरिष्ठ उपाध्यक्ष-अजय विक्रम सिंह , उपाध्यक्ष-संजय यादव, महिला उपाध्यक्ष-प्रियंका सिंह , महामंत्री-मृत्युंजय कुमार , कोषाध्यक्ष-अखिलेश यादव , संगठन मंत्री-सुरेश प्रसाद चौरसिया, संयुक्त मंत्री-मोहम्मव आकिफ, मीडिया प्रभारी-विपिन शर्मा, सदस्य जिला कार्य समिति- बबिता पांडेय , राहुल राय व नित्यानंद गिरि संयुक्त रूप से मनोनीत हुये। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में जिला उपाध्यक्ष-विजय नारायण यादव व ब्लाक प्रभारी देवकली-राजेश्वर चौहान द्वारा समस्त मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष -डा दुर्गेश प्रताप सिंह , प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक करंडा के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह,मंत्री श्री चंद्रशेखर सिंह , पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंत्री मंजीत बहादूर सिंह , तपसा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा दिग्विजय सिंह , ए आर पी प्रमोद सिंह, सत्यप्रकाश राय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम कै दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नयी कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को भी संबोधन अभिभाषण द्वारा शुभकामना दी गयी।
Comentários