top of page
Search
alpayuexpress

ईसाई समुदाय के लोगों ने!...लूदर्स कानवेंट बालिका इंटर कालेज से निकाली ख्रीस्त राजा के पर्व पर शोभायात्रा

ईसाई समुदाय के लोगों ने!...लूदर्स कानवेंट बालिका इंटर कालेज से निकाली ख्रीस्त राजा के पर्व पर शोभायात्रा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


नवम्बर रविवार 24-11-2024

गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर राजाओं का राजा ख्रीस्त राजा पर्व पर रविवार को सिंचाई चौहारा स्थित लूदर्स कानवेंट बालिका इंटर कालेज से सुबह ईसाई समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा निकाला। झांकियों के साथ निकली यात्रा अर्बन बैंक, लंका, बड़ीबाग, चुंगी होते हुए पुन: चर्च में पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल समुदाय के लोग प्रभु ईसा मसीह की आराधना करते और लोगों को उनका संदेश देते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में शामिल बालिकाएं फूल बिखेरते चल रही थी। गायक मंडली ईसा मसीह के सम्मान में भजन-कीर्तन एवं प्रार्थना करते हुए चल रहे थे। चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में फादर ने प्रभु ईशु का संदेश देते हए कहा कि ईसा मसीह का राज्य सार्वभैनिक एवं विश्वव्यापी है। उनका राज्य सर्वोपरि है, जो युगों-युगों कर अनस्थित है और सदा रहेगा। उनका राज्य अलौकिक एवं आध्यात्मिक है। वे दुनिया के अंत में भले और अच्छे का न्याय करने आएंगे। अंत में देश-दुनिया में सबके बीच भाईचारा एवं अमन-चैन के लिए विशेष प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मसीही समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल रहे।

3 views0 comments

Comentários


bottom of page