ईद पर खुशी का इजहार!...ईदगाह पर ईद की नमाज बुजुर्ग,नौजवान और बच्चों ने की अदा, मिले एक दूसरे से गले

अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बहरियाबाद थाना अंतर्गत मालिकन गांव जनपद गाजीपुर में मलिकन गांव मलिक तवक्कल अलैह रहमा के आस्ताने पर इस्तिथ ईदगाह पर ईद की नमाज हाफिज अजमल मिस्बाही के द्वारा पढ़ाई गई और ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जिसमें गांव के तमाम बुजुर्ग नौजवान बच्चे नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से आपस में गले मिलकर अपनी खुशी का इजहार प्रकट किया और एक दूसरे को मुबारकबाद दी फिर नमाज पढ़ कर सब लोग अपने-अपने घर लौटे और गांव के दस्तूर के मुताबिक जैसा कि बुजुर्गों के बनाए हुए प्रथा के मुताबिक गांव के सभी सम्मानित व्यक्तियों को के साथ गांव के सभी लोग एकत्रित होकर गांव के हर एक घर जाकर अपने खुशी का इजहार किया और एक दूसरे को बधाइयां दिए इस मौके पर गांव के सम्मानित व्यक्ति मोहम्मद जलालुद्दीन शाहिद जमाल मसूद आलम उर्फ जुम्मन सफा उद्दीन नेता राहत जमाल वारिस जमाल मोहम्मद सैफ नदीम सिद्दीकी गोलू सिद्दीकी शिबू सिद्दीकी अब्दुल्ला नसीम प्रधान मोहम्मद ताबिश राजा मोहम्मद फैजी वह गांव काफी लोग काफी लोग मौजूद रहे और शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई दिए
Yorumlar