- alpayuexpress
ईडी ने जिला जेल से शरजील को लिया हिरासत में!...मुख्तार अंसारी के साले और फंड मैनेजर शरजील रज़ा को ईडी
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
ईडी ने जिला जेल से शरजील को लिया हिरासत में!...मुख्तार अंसारी के साले और फंड मैनेजर शरजील रज़ा को ईडी ने लिया अपनी हिरासत में

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर । ईडी ने कसा अपना शिकंजा अब तो मुख्तार अंसारी और उनके परिवार पर मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है , आज ईडी ने जिला जेल से उनके साले और फंड मैनेजर के रूप में जानने वाले शरजील को हिरासत में ले लिया।
आज ईडी की टीम अचानक गाजीपुर जिला जेल पहुंची और मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को हिरासत में लेकर प्रयागराज के लिये रवाना हो गयी
आज ही सीजेएम कोर्ट से शरजील रजा की जमानत हुई थी पर वो जेल से रिहा हो इससे पहले ही ईडी जिला जेल में धमकी और जेल से ही शरजील रजा को हिरासत में ले लिया ।
आपको बता दें की मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी ईडी की हिरासत में है और आज उसके मामा को भी ईडी ने हिरासत में ले लिया ।
शरजील की ईडी हिरासत को अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी से जोड़ा जा रहा है । ईडी की टीम ने मीडिया से बात नहीं कि पर वकील लियाकत अली ने बताया कि शरजील नंदगंज थाना में दर्ज मुकदमे में पिछले एक माह से जेल में था और आज उसकी सीजेएम कोर्ट गाजीपुर से रिहाई का आदेश जारी हुआ था पर रिहाई से पहले ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और प्रयागराज ले गयी है ।