इस शनिवार नहीं होगी साप्ताहिकी बंदी!...डाला छठ महापर्व पर शनिवार को खुलेगी दुकानें:- राजेश मद्धेशिया अध्यक्ष
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर बाजार की साप्ताहिकी बंदी शनिवार को होती रही है लेकिन डाला छठ महापर्व को देखते हुए उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया ने व्यापारी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि डाला छठ महापर्व को देखते हुए साप्ताहिक बंदी शनिवार को दुकानें खुलेगी तथा अगले शनिवार को दुकानदार पूर्व के भांति बंद रखेंगे।इस मौके मिले अजय साहू,सुरेश साहू,सुनील मद्धेशिया,राजकुमार कश्यप,दीपक चौरसिया, बहादुर गुप्ता,संजीत प्रजापति,कुश वर्मा,मुन्ना गुप्ता, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments