top of page
Search
  • alpayuexpress

इन 40 जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

इन 40 जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


उत्तर प्रदेश। मौसम विभाग ने रविवार को पश्चिमी उप्र के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। करीब 40 अन्य जिलों में भी गरज चमक के साथ बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार, हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र यानी टूफ लाइन वर्तमान में जैसलमेर से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है। इसकी वजह से तराई क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में रविवार को मध्यम बारिश हो सकती है, 11 जुलाई से यहां भी भारी बारिश की संभावना है। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेशभर के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे अधिक तापमान प्रयागराज में 38.7 डिग्री और लखीमपुर खीरी में 37 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान नजीबाबाद में 22.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ और बागपत में भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कौशांबी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। गरज और चमक के साथ मुसलधार बारिश के लिए बस्ती, गौंडा, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, आदि में भी येलो अलर्ट जारी है।

1 view0 comments
bottom of page