- alpayuexpress
इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद पर चयन से क्षेत्र में खुशी
इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद पर चयन से क्षेत्र में खुशी

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद मुख्यालय से सटे ग्राम बबेड़ी पोस्ट सोहिलापुर के रहने वाले मयंक कुमार राय अंकित का चयन वित्त मंत्रालय भारत सरकार के बोर्ड ऑफ रेवेन्यू में इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद पर हुआ है। सीजीएल परीक्षा 2022 के माध्यम से इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद चयनित मयंक कुमार राय का बचपन संघर्षों में बीता। वर्ष 1998 में पिता स्वर्गीय सत्यप्रकाश राय के असमय देहांत के बाद दादा राज किशोर राय के प्रोत्साहन से इंटरमीडिएट की शिक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के बाद मयंक उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चले गए । मयंक के वित्त मंत्रालय में चयनित होने से परिवार शुभचिंतकों एवं गांव में खुशी का माहौल है । मयंक ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों माता पिता के आशीर्वाद अपने दादा रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर राज किशोर राय द्वारा निरंतर मिलने वाले प्रोत्साहन को दिया । जिला शासकीय अधिवक्ता कृपा शंकर राय प्रमोद कुमार राय अशोक राय ओम प्रकाश राय अजय राय संजय कुमार राय श्रीराम राय कमलेश आदि ने मयंक की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।