top of page
Search
  • alpayuexpress

इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली का लोकार्पण मुख्य अतिथि कृष्णबिहारी राय।

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली का लोकार्पण मुख्य अतिथि कृष्णबिहारी राय।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। वार्ड नं0 17 के सकलेनाबाद (विश्वकर्मा गली) में नवनिर्मित इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली का लोकार्पण मुख्य अतिथि कृष्णबिहारी राय, काशीक्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कृष्णबिहारी राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर में बिना भेदभाव के जिस प्रकार का बहुमुखी विकास किया गया है वह अद्भुत है। पूरे नगर क्षेत्र में विकास कार्य खूब हुआ है और हो भी रहा है जिसे कुछ लोग देखना नहीं चाहते हैं। विकास उनको पसन्द नहीं है। वह बदलाव चाहते हैं ऐसी होडिंग्स लगवाए हैं। उर्दूबाजार में नजूल की जमीन पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराकर जनता को समर्पित कर यह संदेश दिया गया है कि नगर पालिका जो भाजपा की है वह गरीब, मजदूर, शोषित, दलितो के हित में ‘अन्तोदय’ को केन्द्र बिन्दु मानकर कार्य कर रही है। सरोज कुशवाहा ने नगर पालिका के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी की न0पा0 की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल को नगर की जनता ने आशीर्वाद दिया उसके बाद एक कुशल गृहणी होने बावजूद भी जिस प्रकार नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित रही हैं वह अत्यन्त ही सराहनीय हैं। भाजपा नेता रामनरेश कुशवाहा ने भोजपुरी शब्दो में अपनी बात कहते हुए नगर पालिका परिषद क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि नगर में अभूतपूर्व विकास का काम हुआ है।

0 views0 comments
bottom of page