इंस्टाग्राम के लिए रील वीडियो बनाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
सादात। थानाक्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर इंस्टाग्राम के लिए रील वीडियो बनाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सादात के वार्ड 8 निवासी मुजम्मिल पुत्र मतगीर दो भाईयों में बड़ा था। वो इंस्टाग्राम पर रील डालने के लिए वीडियो बना रहा था। वो एक रेलिंग को पकड़कर पोज दे रहा था। इस बीच जर्जर हो चुकी रेलिंग टूट गई और वो रेलिंग समेत नीचे गिर गया। उसके ऊपर रेलिंग का काफी हिस्सा गिर गया। जिसके बाद वो अचेत हो गया। सूचना पाकर परिजन फौरन लेकर निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे, जहां मृत घोषित कर दिया गया। इसके बावजूद परिजन तसल्ली के लिए लेकर सैदपुर सीएचसी पहुंचे। वहां भी उसे मृत घोषित किया गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन शव को लेकर घर चले गए।
Comments