- alpayuexpress
इंद्रदेव भी नहीं थाम सके बच्चों का उत्साह!..वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुआ स्थापना दिवस का भव्य आयोजन
इंद्रदेव भी नहीं थाम सके बच्चों का उत्साह!..वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुआ स्थापना दिवस का भव्य आयोजन

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर/गाजीपुर:- क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में १० शैक्षणिक सत्र पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम "अमरत्व"का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुकुंद लाल श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव सिक्किम और गोविंद राम जी जायसवाल प्रमुख विशेष अधिकारी राज्यपाल राजस्थान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

विद्यालय परिसर में विद्यालय के चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव, वाइस चेयरमैन दिनेश लाल श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव और चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्रा ने अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रेरणास्पद और मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों के विशेष आकर्षण गणेश वंदना, भक्ति संगीत, देश भक्ति गीत ,प्रहसन और भाव नृत्य आदि थे। नर्सरी के विद्यार्थियों में दिव्यांशु, अनिकेत, पार्थ ,अपर्णा आदि ने "जंगल जंगल पता चला है" गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। एल.के.जी. के छात्रों में ऐस्वी ,अदिति, अनमोल ,अर्णव ,अंश ,आराध्या, अयांश ,आदित्य आदि ने सामाजिक संदेश देते हुए "स्कूल चलें हम" गीत पर भाव विभोर कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत किया । यू.के.जी. के चमकते सितारों वेदांशी ,पीयूष, मुस्तफा, कुंज ,आद्विक,इशिका निशिता आदि ने "चंदा चमके चम चम" गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया । कक्षा 2 के विद्यार्थियों प्रिंसी, भार्गवी, हर्षी ,काव्या, वेदिका युवराज, अभिज्ञान आदि ने "हर हर शंभू " गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर महादेव के निवास कैलाश को मंच पर साकार कर दिया। इन्हीं छात्रों ने अतिथियों ,दर्शकों और अभिभावकों के स्वागत में बेहद भावपूर्ण स्वागत गीत प्रस्तुत करके जनसमूह की वाहवाही लूटी। अपने सामाजिक सरोकारों के संकल्पों को दोहराते हुए विद्यालय के छात्रों ने कूड़ा निस्तारण पर बेहद शानदार संदेशात्मक नृत्य "गाड़ी वाला आया" प्रस्तुत कर विद्यार्थियों और अभिभावकों को खड़े होकर तालियां बजाने पर विवश कर दिया। हल्की बूंदाबांदी के बीच विद्यालय की छात्राओं दीक्षा, अनाया, रिया, प्रज्ञा और अंशिका ने" शुभ दिन आयो " गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को अपनी कुर्सियों से चिपके रहने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय के पुरातन छात्रों की उपलब्धियों को परिलक्षित करता हुआ एक वृत्तचित्र प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर उपस्थित जनसमूह भाव विह्वल हो गया। सुप्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास द्वारा विद्यालय को दिए गए शुभकामना संदेश का प्रसारण भी उपस्थित जनसमूह के बीच किया गया जिसका लोगों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। इसके अतिरिक्त गंगा अवतरण,नारी शक्ति, शिक्षा का महत्व, कव्वाली, वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई पर आधारित वृत्तचित्र "मणिकर्णिका" , दोस्ती की मिसाल कृष्ण सुदामा पर भावपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसकी भरपूर प्रशंसा उपस्थित जनसमूह ने की । विद्यालय के संगीत शिक्षक अभय कुमार ने एक मधुर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की सुंदरता में चार चांद लगा दिया । इसके साथ ही खेल के प्रति समर्पित विद्यालय के ताईक्वांडो कोच सत्यम श्रीवास्तव और बॉक्सिंग कोच जयहिन्द यादव के नेतृत्व में दर्जनों खिलाड़ियों ने शैडो प्रैक्टिस स्किल, स्पीड पैडिंग और स्पेयरिंग का सानदार प्रदर्शन कर उपस्थित सैकड़ों दर्शकों को रोमांचित कर दिया ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के विद्यार्थियों सुशील यादव और अंशिका सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीएम सैदपुर पुष्पेंद्र सिंह पटेल,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सैदपुर आशुतोष त्रिपाठी, क्षेत्र के लोकप्रिय लेखपाल धीरेंद्र सिंह , नगर के प्रमुख व्यवसायी विनीत जायसवाल , श्रीजीमेडिकल के संचालक गोपेश पांडेय, क्षेत्र के सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा संचालित अधिकांश विद्यालयों के प्रबंधक और हजारों की संख्या में अभिभावक उपस्थित थें । "अमरत्व" के सफल आयोजन में विद्यालय के खेल निदेशक अमित कुमार सिंह, विनीत जायसवाल, रितेश कुमार मिश्र, प्रबंधन में सहयोगी शैलेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, अध्यापक गण विशाल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, कृष्ण कन्हैया श्रीवास्तव, आलोक कुशवाहा, राजेश राय, आशीष जायसवाल, महेश शुक्ला, महेश यादव,संतोष कुमार पाण्डेय ,संगीत शिक्षक अभय कुमार, इंदु पाण्डेय,अल्पना राय, मंजुला अग्रवाल, अंजलि सिंह, आकांक्षा जायसवाल, सुजाता बनर्जी, अर्चना दूबे आदि की सराहनीय भूमिका रही। अंत में विद्यालय के प्रबंधक निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने विद्यालय की 10 वर्ष की उपलब्धियों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया और इन उपलब्धियों का श्रेय अपने सम्मानित अभिभावकों ,छात्रों और अपने काम के प्रति समर्पित विद्यालय के कर्मचारियों को देते हुए उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि उनका लक्ष्य वेद इंटरनेशनल स्कूल को देश के सर्वोत्तम विद्यालयों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है। अंत मे विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती ऋचा श्रीवास्तव ने प्रशासनिक अधिकारियों सम्मानित, अभिभावकों , छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी का आभार ब्यक्त किया ।