इंदिरा गांधी आयरन लेडी है जो अपने कार्यकाल में भारत को सोने का चिड़िया बनाया था:-देवनारायण सिंह
- alpayuexpress
- Nov 1, 2023
- 1 min read
इंदिरा गांधी आयरन लेडी है जो अपने कार्यकाल में भारत को सोने का चिड़िया बनाया था:-देवनारायण सिंह

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर 31 अक्टूबर 2023 को इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि जखनिया कार्यालय में मनाई गई ।इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व कृतित्व पर सब लोगों ने प्रकाश डाला ।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने अपने संबोधन ने कहा इंदिरा गांधी जी की देन है हरित क्रांति, श्वेत क्रांति बैंकों का राष्ट्रीयकरण का सहित पाकिस्तान का भूगोल बदल दिया दो पाकिस्तान बन गए इंदिरा जी की देन है कि भारत के लोगों का पेट भरकर दूसरे देशों को अन्न सब्जी फल की आपूर्ति हो रही है। भारत कई देशों से आगे निकल चुका है। इंदिरा जी के समय अमीर गरीब के बीच की खाई काफी कम हुई थी इंदिरा जी की सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान पर आज भी दिखाई दे रही है ।जिला सचिव ब्रजेश कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा इंदिरा को दुर्गा चंडी की उपाधि दी गई थी अनुशासन साहस आत्म बल को काफी महत्व देती थी ।मीडिया प्रभारी सर्वानंद चौबे ने अपने संबोधन में कहा इंदिरा जी को 106 देश अपना नेता चुने थे अध्यक्ष चुने थे ।यह अपने आप में एक मिसाल है सब लोग उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया माला चढ़ाएं प्रणाम किया नमन किया उनके आदर्श को अपनाने का संकल्प लिया कोटि-कोटि नमन।कार्यक्रम में श्री सूर्यभान सिंह श्री रुद्र प्रताप सिंह श्री राजेश्वर सिंह श्री अरुण कुमार लाल श्री कामता सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।
Comentarios