top of page
Search
alpayuexpress

इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स वाराणसी डेस्क के द्वारा!..व्यापार बढ़ाने के अवसर तलाशना विषय पर एक सेमिनार का आयोजन

इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स वाराणसी डेस्क के द्वारा!..व्यापार बढ़ाने के अवसर तलाशना विषय पर एक सेमिनार का आयोजन


⭕सेमिनार में उद्यमियों ने सीखा व्यवसाय बढ़ाने के गुण


संतोष कुमार सिंह ब्यूरो चीफ


वाराणसी:- इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स (IACC), वाराणसी डेस्क द्वारा दी बनारस क्लब लिमिटेड में "परिचालन में सुधार और व्यापार बढ़ाने के अवसर तलाशना"(एक्सप्लोरिंग ऑपर्च्युनिटीज फॉर इंप्रूविंग ऑपरेशन ऐड ग्रोइंग बिजनेस)"विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया | इस सेमिनार के मुख्य अतिथि एवं वक्त अमेरिका के अमेरिका के औद्योगिक इंजिनियर एवं विचारक डॉ राकेश पंगासा थे एवं विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर प्रोफेसर आशीष बाजपेयी थे। इसके साथ ही इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य अहसान आर खान, पूर्व चेयरमैन सीए मुकुल शाह, जय प्रकाश मुंद्रा, आर के गोयल, सीए सुदेशना बसु, वरिष्ठ सदस्य खाक्सार् आलम, भृगु नारायण दुबे, सीए ब्रजेश जायसवाल, आर एन तिवारी इत्यादि सदस्य एवं विभिन्न संस्थाओ के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ||

2 views0 comments

Comments


bottom of page