top of page
Search
  • alpayuexpress

इंटरसिटी ट्रेन से कटकर छात्र ने दे दी अपनी जान!..सूचना मिलते ही परिजनों में मच गया कोहराम

इंटरसिटी ट्रेन से कटकर छात्र ने दे दी अपनी जान!..सूचना मिलते ही परिजनों में मच गया कोहराम


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जखनियां।खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थानाक्षेत्र के मुड़ियार गांव के पास बीती देररात इंटरसिटी ट्रेन से कटकर छात्र ने अपनी जान दे दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। उसकी शिनाख्त होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। जखनियां के कुड़िला गांव निवासी इंटर का छात्र आनंद 17 पुत्र रामकेवल सोमवार को देररात तक घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश करने लगे। इस बीच इंटरसिटी ट्रेन के चालक ने जखनियां के स्टेशन मास्टर को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के मिलने की जानकारी प्रसारित की। इसके बादएसआई बलवंत यादव ने शव को थाने भिजवाया। सुबह परिजन थाने पहुंचे तो बेटे का शव देख वहीं चीख पुकार मच गई। इसके बाद पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय भेज दिया। परिजनों ने बताया कि आनंद किसी काम से जखनियां बाजार के लिए देरशाम को निकला था। मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। मां मुनिया देवी सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

2 views0 comments
bottom of page