इंटरडिस्ट्रिक्ट मैच नेहरु स्टेडियम में चल रहा है कल अंडर 19 का आखिरी मैच गाजीपुर और आजमगढ़ के बीच
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि इंटरडिस्ट्रिक्ट मैच नेहरु स्टेडियम में चल रहा है कल अंडर 19 का आखिरी मैच गाजीपुर और आजमगढ़ के बीच होना है। 28 से अंडर 16 के जो मैच होने थे वो 28 से न होकर 29 से शुरू होंगे| 29 को पहला मैच गाजीपुर और बलिया के बीच है 30 को मऊ और आजमगढ़ के बीच होंगे| 31 को पहले दिन और दुसरे दिन के हारी टीम के बीच होगा| 1 को पहले और दुसरे दिन के जीती टीम के साथ होगा| नियत तिथि को प्रातः 07:00 बजे नेहरु स्टेडियम में अपने चेस्ट नंबर व पंजीकरण स्लिप के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें| सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करें|
Comments