- alpayuexpress
आंध्र में 26 और बंगाल में 28 मई से शुरू होंगी उड़ानें

( किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार, अल्पायु एक्सप्रेस )
२५ मई २०२०
आंध्र में 26 और बंगाल में 28 मई से शुरू होंगी उड़ानें
लॉकडाउन के दो महीने बाद आज से घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा के बाद श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट , अमृतसर से प्रतिदिन उड़ान भरने वाली सात उड़ानों के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं। अमृतसर से लगभग 63 दिन के बाद घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद हवाई अड्डे में तैनात अमला सक्रिय हो गया है। अमृतसर हवाई अड्डे से छह उड़ान प्रतिदिन, एक उड़ान सप्ताह में तीन दिन और एक विशेष उड़ान शुरू की जा रही है। इन उड़ानों में अमृतसर-मुंबई, अमृतसर-दिल्ली, अमृतसर-पटना साहिब और अमृतसर-जयपुर शामिल हैं।
वयोवृद्ध अभिनेता किरण कुमार का कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजीटिव आया है ।
एयर इंडिया की दिल्ली-शिमला हवाई उड़ानें 30 जून से शुरू होंगी