आश्रम से संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान देवकली में तीन दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का हुआ आयोजन।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर । खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान देवकली में तीन दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन किया गया। वनवासी समुदाय के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। सेवा समर्पण संस्थान में कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप पज्जवलित करके किया गया। शिविर में जिले के पन्द्रह गांव के 60 बच्चे हिस्सा ले रहे है। मुख्य अतिथि एसपीसिटी ज्ञानेंद्र ने शिविर के उद्देश्यों की काफी सराहना किए। उनका कहना था कि इस प्रकार के कार्यक्रम में वह सदैव उपस्थित रहने के लिए तैयार है।ज्ञात हो कि जिले में बनबासी समुदाय की आबादी लगभग 55 हजार के आस-पास है। विभिन्न गांवों में इनकी लगभग 456 बस्तियां है।
コメント