top of page
Search
  • alpayuexpress

आशीष दूबे को प्रभारी एडीओ पंचायत बनने पर ग्रामीणों ने!...फूल,मालाएं पहनाकर किया जोरदार स्वागत

आशीष दूबे को प्रभारी एडीओ पंचायत बनने पर ग्रामीणों ने!...फूल,मालाएं पहनाकर किया जोरदार स्वागत


अमित उपाध्याय पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करंडा ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष दूबे को जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य ने प्रभारी एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी सौंपने की खबर सुनते ही ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिली।

आशीष के घर पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाकर जोरदार किया।

बताते चलें कि श्री दूबे स्थानीय ब्लाक के सोनहरिया ग्राम सभा के निवासी हैं वहीं उनके पिता भगवान दूबे सोनहरिया ग्राम सभा के ग्राम प्रधान है।

ग्रामीणों का कहना है हम लोगों को गर्व हो रहा है कि आशीष को प्रभारी एडीओ पंचायत बनाया गया है, आशीष सरल स्वभाव के साथ बहुत मिलनसार लड़का है।

इस खबर को सुनते ही सफ़ाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामनगीना यादव भी आशीष दूबे को बधाई दिये।

यह खबर सुनकर आशीष के दोस्तों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला।

वहीं दोस्तों का कहना है कि बचपन से आशीष पढ़ने में बहुत होनहार लड़का है आगे चलकर आशीष बहुत तरक्की करेगा।

0 views0 comments
bottom of page