top of page
Search
  • alpayuexpress

आशीर्वाद देने पहुंचे शिवपाल यादव!...शिवपाल की नजरों में दिखी संतोष की अहमियत

आशीर्वाद देने पहुंचे शिवपाल यादव!...शिवपाल की नजरों में दिखी संतोष की अहमियत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। संतोष यादव के यहां बिटिया की शादी के उपरांत आशीर्वाद देने पहुंचे शिवपाल यादव। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे संतोष यादव के यहां बिटिया के शादी में शरीक होकर के वर वधु को आशीर्वाद को देते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर आपको निरंतर सुखी रखे। परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी। वही अतिथि होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि बुल्डोजर के नाम पर जनता को डराया और धमकाया जा रहा है एक तरफ कानपुर में जघन्य अपराध होता है वहीं राजधानी में बैठे हुए लोग जश्न मनाने का काम करते हैं। आशीर्वाद समारोह में सदर के विधायक जय किशन साहू, जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, जमानिया के विधायक ओमप्रकाश सिंह, मोहम्मदाबाद के विधायक मन्नू अंसारी के साथ जिला अध्यक्ष रामधारी यादव, देवेंद्र यादव, प्रसाद यादव, भोला यादव, अशोक यादव, अनिल यादव, विवाह पाल, आशा यादव, जैनुल यादव, आलोक यादव, पिंटू यादव, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे

1 view0 comments
bottom of page