रेवतीपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
आशियाना हुआ खाक!...आग लगने से 21 आवासीय झोपड़ियां व गृहस्थी का समान जलकर हुआ राख
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रेवतीपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात आग लग गई। आग लगने से 21 आवासीय झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग से घर में रखा गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से पांच बकरियां भी जल गईं। इस दौरान आग बुझाने के प्रयास में दो लोग झुलस गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेवतीपुर में भर्ती कराया गया है। मामला रेवतीपुर थाना क्षेत्र के जग्गीकापुरा यादव बस्ती का है। यहां बीती रात आग लगने से लाखों का सामान जल गया। जानकारी होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीण सपने संसाधनों से आग पर काबू पाने में जुट गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी मौके पर पहुंचे। इसके बाद अग्निशमन दस्ते को इसकी सूचना दी। सूचना के करीब दो घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। तब तक लोगों का आशियाना जलकर राख हो चुका था। सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया, राजस्व निरीक्षक राकेश राय, लेखपाल अरविंद राज मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी है।
Commentaires