आशिका के मौत से गांव में मातम!...जर्जर दीवार के होल से साबुन निकालते वक्त मासूम को सर्प ने काटा ,4 घंटे बाद तोड़ा दम
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
दुल्लहपुर गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में आज सुबह 6:00 बजे अपने चाचा पप्पू मद्धेशिया के घर पर रह रही 8 वर्षीय मासूम अंशिका को जर्जर दीवार के होल में साबुन निकालते वक्त कोबरा सर्प ने डस लिया ।मासूम ने परिजनों से बताया कि कुछ काटा है परिजनों ने समझा कि बिच्छू डंक मार दिया और उसको झाड़-फूंक के साथ ही स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में इलाज कराने पहुंची ।जहां पर चिकित्सकों ने हालत देखकर तत्काल रेफर कर दिया। परिजनों ने भागकर मऊ फातिमा अस्पताल गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।सर्प के क
काटने के चार घंटे तक घर को काम किया।जब मूंह से गाज फेकने लगी तब अस्पताल ले गए।मऊ अस्पताल मृत घोषित के बावजूद भी परिजनों का दिल नहीं माना तो सैदपुर में चर्च में दिखाने ले गए फिर भी मासूम जिंदा नहीं हो पाई। मासूम अंशिका 8 वर्ष पुत्री पप्पी मद्धेशिया निवासी भुड़कुड़ा थाना कनुआन कालिंजपुर की मां कामनी देवी को दो वर्ष पूर्व बीमारी से मौत होने के बाद मासूम 8वर्ष अशिका और 4वर्षीय भाई अर्जुन पर पहाड़ टूट पड़ा। पिता ने दोनो मासूमों को अलग अलग गांव के रिश्तेदारों को दे दिया ।और अपने मुंबई में कमाने चला गया।आज आशिका के मौत से गांव में मातम का माहौल है।ग्रामीणों ने जर्जर दीवार से कोबरा सर्प का भी अंत कर दिया।परिजनो ने कोई पीएम नही कराना चाहते हैं।इसलिए पुलिस को सूचना नही दी।
Comments