आशा कार्यकत्रियों को!..चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी तो दी,पर बकाए भुगतानों के न होने से सीएमओ कार्यालय पर हुआ धरना प्रदर्शन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिला स्तर पर चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन उनके बकाए भुगतानों के न होने से आशा कार्यकर्तीयों ने सामूहिक रूप से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गाजीपुर के सीएमओ कार्यालय पर एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया। आशाओं ने विभागीय भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कमीशन लेकर बकाए भुगतान किए जाने का भी आरोप कुछ विभागीय कर्मियों पर लगाया है। आशा कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सीएमओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि हम लोगों को जो कार्य निर्धारित हैं उससे हटकर भी कार्य कराए जा रहे हैं, जिसे हम लोग करते भी हैं। बावजूद इसके हमलोग का लंबित भुगतान वायदा किये जाने के बाद भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने विभाग पर आरोप लगाया कि सरकार द्वारा ऑनलाइन और त्वरित कार्य करने के लिए मोबाइल दिया गया है जो इतना घटिया है, जिसमें कोई एप काम ही नहीं करता है। फिलहाल आशाओ ने विभागीय अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो फिर ये आंदोलन और बड़ा होगा।
Comments