top of page
Search
  • alpayuexpress

आवारा घायल पशु कहीं बन न जाए लोगों के दुर्घटनाओं का कारण





हंसराजपुर /गाजीपुर/ उत्तर प्रदेश


आवारा घायल पशु कहीं बन न जाए लोगों के दुर्घटनाओं का कारण


जुन गुरुवार 25-6-2020


( साहब वर्मा (हंसराजपुर) पत्रकार, -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


हंसराजपुर खबर है गाजीपुर जिले के एक मशहूर हंसराजपुर बाजार की जहां के लोगों को ऐसे असमंजस में रास्ते पर चलना भी दुबर हो गया है कि एक तरफ सड़क की खस्ता हाल और दूसरी तरफ कीचड़ और पानी से भीगी हुई सड़क वहीं दूसरी ओर आवारा पशुओं के वजह से महिलाएं, बच्चों और किसान लोगों को काफी तकलीफों का और असमय दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी सड़कों पर से आवारा पशुओं की कमी ना होते हुए हंसराजपुर बाजार में घायल पशुओं की जैसे कि भरमार सी लग गई है हंसराजपुर बाजार के लोगों का शासन से कहना है की आवारा पशुओं की व्यवस्था की जाए ताकि आमजन और किसान चैन की सांस ले सकें

1 view0 comments
bottom of page