top of page
Search
  • alpayuexpress

आवासीय झोपड़ी में लगी आग घर,गृहस्ती का सामान जलकर हुआ राख!...सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड पहु

आवासीय झोपड़ी में लगी आग घर,गृहस्ती का सामान जलकर हुआ राख!...सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सुहवल थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गाँव मे बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से चार आवासीय झोपडियां एवं उसमें रखा घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। इस अगलगी में पीड़ित परिवार को करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है। जिसके चलते पूरा परिवार गर्मी के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे आ गया है। ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना के कुछ देर बाद ही मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंच गई और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाने में जुट गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गृहस्थी का पूरा समान ,कपडा, महत्वपूर्ण कागजात, चारपाई, खाद्यान्न, जानवरों का चारा आदि अन्य सामान आग की भेंट चढ कर राख हो गया। लोगों ने इस अगलगी की सूचना राजस्व कर्मियों को दे दिया। पीड़ित ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ खेत में काम करने गया था, तभी उसे सूचना मिली कि उसकी चारों आवासीय झोपड़ियों में‌ आग की लपटे उठ रही है। बताया कि आग कैसे लगी नहीं मालूम। इस सम्बन्ध में लेखपाल अमित राय ने बताया कि अगलगी का सर्वे कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को‌ प्रेषित कर दिया गया है,जल्द ही सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जायेगा।

1 view0 comments
bottom of page