top of page
Search
  • alpayuexpress

आवागमन में हो रही भारी मुसीबत!...4 दिनों से 20 फीट की सड़क को घेरकर खड़ा है 16 पहिया ट्रक

आवागमन में हो रही भारी मुसीबत!...4 दिनों से 20 फीट की सड़क को घेरकर खड़ा है 16 पहिया ट्रक


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


करंडा। थानाक्षेत्र के बेलसड़ी चौराहे पर अचानक ब्रेक फेल हो जाने के चलते बीते 4 दिनों से 16 पहिया ट्रक बीच सड़क पर खड़ा है। जिसके चलते आवागमन में राहगीरों व वाहन चालकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को बालू लदा ट्रक बरहपुर गांगी पुल से 100 मीटर आगे पहुंचा था कि अचानक ब्रेक की पाइप फट गई। चालक ने किसी तरह ट्रक को रोका। संयोग अच्छा रहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। ये सड़क नंदगंज से धरम्मरपुर तक जाती है, इसलिए सड़क पर हमेशा आवागमन लगा रहता है। कई बार तो भारी जाम की स्थिति पैदा हो जा रही है। स्कूली वाहनों के जाम में फंस जाने से बच्चे स्कूल देरी से पहुंच रहे हैं। चार दिन बीत जाने के बावजूद 16 चक्का ट्रक हटाया नहीं जा सका है। चालक ने बताया कि मिस्त्री बुलाया जा रहा है। जबकि थाने में ट्रक खराब होने के चलते आवागमन बंद होने की जानकारी नहीं है।

1 view0 comments
bottom of page