- alpayuexpress
आर्थर रोड जेल के 77 कैदी और 26 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
(रितिक रजक की रिपोर्ट)
मई रविवार 10-5-2020
आर्थर रोड जेल के 77 कैदी और 26 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
मुंबई में कोरोनावायरस अपने पैर तेजी से पसारता हुआ नजर आ रहा है. आमजनों के बाद अब जेल में बंद कैदी और उसके कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए हैं. मुंबई की आर्थर रोड जेल के 72 कैदियों और सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल में खाना बनाने वाला कुक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद इस संक्रमण की चपेट में कैदी और कर्मचारी आ गए हैं. जेल में संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है, यहां अभी भी कैदियों की जांच की जा रही है.