आर एन पब्लिक स्कूल में एनुअल फंक्शन डे का कार्यक्रम!...बच्चों के शानदार प्रस्तुति में हुआ संपन्न
अंकित दुबे पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां ब्लाक अंतर्गत रामपुर बलभद्र स्थित आर एन पब्लिक स्कूल में एनुअल फंक्शन डे का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी छोटे बड़े बच्चों ने कला के क्षेत्र में अपनी अपनी जोरदार भूमिका निभाई। बच्चों के शानदार प्रस्तुति से लोग झूम उठे। वहीं बच्चों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे। काफी संख्या में आकर बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाया बच्चों ने देश भक्ति गानों पर जमकर डांस किया (जलवा) जैसे धुनों पर कई घंटों तक चला कार्यक्रम विद्यालय के (मैनेजर) बृजेश नाथ पांडे और (प्रिंसिपल) प्रिंस पांडे के द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री विनोद उपाध्याय जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी संघ सदस्य श्री आलोक तिवारी पंकज जी मौजूद रहे। बच्चों के कला को देखकर श्री आलोक तिवारी पंकज जी ने बताया कि बच्चों को जिस क्षेत्र में रुचि रखते हैं। जैसे पढ़ाई हो गया खेल कूद हो गया चाहे जो कुछ जिससे माता-पिता और जिला जवाहर का नाम रोशन हो बच्चों को उसी क्षेत्र में भेजना चाहिए। जैसे कुछ बच्चे खेलकूद में रुचि रखते हैं। जैसे क्रिकेट हो गया वॉलीबॉल हो गया हॉकी हो गया बॉक्सिंग हो गया कोई आईएएस बनना चाहता कोई आईपीएस बनना चाहता कोई डॉक्टर की पढाई करना चाहता है। हर एक बच्चों का एक-एक सपना होता है इसलिए बच्चों को उनके मुताबिक ही पढ़ाई के क्षेत्र में लेकर जाना चाहिए। क्योंकि अगर आप बच्चों को विपरीत दिशा में लेकर जाएंगे और ज्यादा दबाव देकर किसी काम को कराया जाएगा तो उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाएगा जिससे बच्चे हर फील्ड में कमजोर हो जाएगा और इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की तुलना किसी और बच्चों से कभी नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसे करेंगे तो बच्चों का मनोबल कम होता चला जाएगा वहीं उन्होंने कहा आर एन पब्लिक स्कूल में एडमिशन ज़रूर करवाए क्षेत्र में शानदार विद्यालय हैं। आप को बता दें कि कम पैसे में सबसे अच्छी पढ़ाई होती है।
Comments