top of page
Search
  • alpayuexpress

आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एंव मासिक स्टाफ बैठक

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एंव मासिक स्टाफ बैठक


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एंव मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब सभागार में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका, आडिट आपत्ति, चकबन्दी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, परिवहन, अंश निर्धारण, आईजीआरएस, मोटर देय, काउण्डर फाईल के सम्बन्ध विस्तारपूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आबकारी अधिकारी के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण एवं वेतन रोकने, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, नगर पालिका जमानियॉ को कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण एवं अधि0 अधिकारी नगर पालिका परिषद को कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कर वसूली में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होने ने निर्देश दिया कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत में कराये जाने वाले कार्यो हेतु पंजीयन श्रम विभाग में अवश्य करायी जाय। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि राजस्व प्राप्ति के संबंध में जो विभाग कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा अपने-अपने लक्ष्य को प्रत्येक माह उसे पूर्ण कर अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि सभी विभागों में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य पूर्ण किए जा सकें। उन्होने कम राजस्व वसूली वाले विभागो के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को अपने लक्ष्य के प्रति प्रत्येक माह कार्य योजना बनाकर मूर्त रूप प्रदान किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं की जाएगी उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं संबंधित विभागीय अधिकारी की होगी।

1 view0 comments
bottom of page