- alpayuexpress
आराजी कस्बा स्वाद के एक वित्तीय वर्ष आगे चलने का!....ग्रामीण चटखारा लगाते हुए कर रहे हैं चर्चा
सादात/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
आराजी कस्बा स्वाद के एक वित्तीय वर्ष आगे चलने का!....ग्रामीण चटखारा लगाते हुए कर रहे हैं चर्चा

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। विकास खंड सादात अंतर्गत ग्राम पंचायत आराजी कस्बा स्वाद (बहरियाबाद) एक वित्तीय वर्ष आगे चल रहा है। इसकी पुष्टि यहां के कार्य कर रहे हैं। इसकी बानगी देखनी है तो ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय एवं स्नान घर को देखा जा सकता है, जिस पर स्पष्ट अक्षरों में वित्तीय वर्ष 2023-24 लिखा है, जिसे शुरू होने में अभी करीब साढ़े चार माह का समय शेष बचा है। आराजी कस्बा स्वाद के एक वित्तीय वर्ष आगे चलने का ग्रामीण चटखारा लगाते हुए चर्चा कर रहे हैं।
इस संबंध में बहरियाबाद के पूर्व प्रधान नेसार अंसारी ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2020-21 में करीब सात लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय और स्नान घर बनवाया था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कराए गए कार्य का श्रेय खुद लेने के लिए वर्तमान प्रधान शहनाज बेगम के प्रतिनिधि अब्दुल खालिक अंसारी गुड्डू द्वारा भवन की रंगाई-पुताई कराकर उनके कार्य का भी श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है। मजेदार बात तो यह है कि भवन के ऊपर अभी से वित्तीय वर्ष 2023-24 लिख दिया गया है, जिसे शुरू होने में साढ़े चार महीने का समय शेष है। यहां बताना समीचीन है कि पूर्व और वर्तमान प्रधान आपस में सगे भाई हैं। इस वजह से यह पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।