top of page
Search
  • alpayuexpress

आयुर्वेद और बाबा रामदेव के खिलाफ दुष्प्रचार वामपंथियों की साजिश: ज्ञानदेव आहूजा




आयुर्वेद और बाबा रामदेव के खिलाफ दुष्प्रचार वामपंथियों की साजिश: ज्ञानदेव आहूजा


जुन शुक्रवार 26-6-2020


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


कहा, एलोपैथी की ठेकेदारी खत्म हो जाएगी

भाजपा के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा का कहना है कि बाबा रामदेव ने कोरोना की दवाई कोरोनिल के साथ ही कोरोनावायरस की अन्य दवाइयां बनाई हैं। ये आयुर्वेद से अधिकृत हैं। आयुर्वेद वेदों के अनुसार वह है, जिसने मूर्छित लक्ष्मण को संजीवनी देकर अंतिम सांसों से लौटाकर जीवित कर दिया था। आयुर्वेद वह है, जिसमें चरक और धनवंतरी ने दवाइयों का प्रमाणीकरण किया। हमारे आकड़ा, धतूरा, बेलपत्र हो या पीपल। छोटे से छोटा पौधा हमारे यहां हर व्यक्ति को संजीवनी देता है। इसलिए बाबा ने जो कोरोनिल और गोलियां घोषित की हैं, उसे एलोपैथी के ठेकेदार, एलोपैथी में कमीशन खाने वाले डॉक्टर, एलोपैथी की कंपनियां नहीं चाहते कि ये आयुर्वेदिक दवाइयां, आयुर्वेद के उत्पाद प्रमाणीकरण लेकर देश विदेश में बिके। यदि ऐसा होने लगा तो एलोपैथी कंपनियों के ठेकेदारी खत्म हो जाएगी।

एलोपैथी के डॉक्टरों का कमीशन बंद हो जाएगा। इन सब कमीशनखोरों ने बाबा पर एक साथ अटैक किया है। जयपुर के डॉक्टर ने बाबा रामदेव के खिलाफ परिवाद दर्ज किया है। देश में कई परिवाद दर्ज किए गए हैं। लेकिन बाबा बिलकुल भी गलत नहीं हैं। बाबा रामदेव ने इस देश को ही नहीं बल्कि दुनिया को योग दिया है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने इसी योग की ख्याति को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून घोषित करवाया। मैं स्वयं योग करता हूं। मेरी श्रीमती जी को जन्मजात अस्थमा है। वे रात को ऑक्सीजन की मशीन का पाइप और वेंटिलेटर लेकर सोती हैं।

पिछले लॉकडाउन में साढे़ 3 महीने से एक टीवी चैनल पर देखकर लगातार योग व्यायाम प्राणायाम और आसन कर रही हैं। उनकी एलोपैथिक दवाई बंद हो गई है और ऑक्सीजन सिर्फ रात को लगता है। अब उन्हें बीमारी से डर नहीं लगता और एंटीबायोटिक दवाइयां भी बंद हो गई हैं।

यह दावे के साथ कहा जा सकता है कि उन्हें इतना बड़ा लाभ योग और प्राणायाम से हुआ है। मैं प्रमाणित रूप से कह रहा हूं, प्रचार नहीं कर रहा क्योंकि आयुष डिपार्टमेंट ने प्रचार पर पाबंदी लगा दी है, परंतु प्रमाणित रूप से यह दावा करता हूं कि कोरोनिल कोरोना से ठीक करने में सहायक सिद्ध होगा। हालांकि मैंने स्वयं इसको नहीं आजमाया इसलिए यह फायदेमंद साबित हो रहा है ऐसा मैं नहीं कह सकता और उसका प्रचार भी नहीं कर सकता, परंतु टीवी चैनल में जो आया है और जो सोशल मीडिया में व्हाट्सएप पर चल रहा है। वह विषैला और जहरीला प्रचार देश के आयुर्वेद को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। देश की एलोपैथी की कंपनियां और डॉक्टर इस तरह का जहरीला प्रचार आयुर्वेद के खिलाफ ना करें, यह मेरा नम्र निवेदन है।

भारत मोदी जी की वजह से अखंडता की ओर बढ़ रहा है।

सादर धन्यवाद

ज्ञानदेव आहूजा

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष

राजस्थान

2 views0 comments
bottom of page