top of page
Search
  • alpayuexpress

आये दिन मृतका द्वारा दिये गये पैसे वापस मांगने से तंग आकर अभियुक्त द्वारा घटना को दिया अंजाम

आये दिन मृतका द्वारा दिये गये पैसे वापस मांगने से तंग आकर अभियुक्त द्वारा घटना को दिया अंजाम


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देश में जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया व प्रभारी निरीक्षक जमानिया के कुशल निर्देशन में थाना जमानिया में दिनांक 06.04.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2023 धारा 302 आईपीसी मे प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त को दिनांक 09.04.2023 को समय करीब 08:20 सुबह बजे एसएचओ महेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा दुरहिया तिराहा से अभियुक्त इरफान अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी सैयद बाड़ा कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ गाजीपुर उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर करते हुए माननीय न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया गया। दिनांक 06.04.2023 को वादी मुकदमा नन्दकुमार वर्मा पुत्र स्व0 शिवधारी वर्मा निवासी दुर्गा चौक कस्बा जमानियां थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर के पत्नी अनिता वर्मा उम्र 50 वर्ष को पैसे की लेन देने की बात को लेकर बइस्तवाह अभियुक्तगण 1. इरफान अहमद पुत्र सब्बीर अहमद निवासी सैयद बाड़ा कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ गाजीपुर 2. सहबाज खान पुत्र मुमताज खान निवासी गोरवा मोहल्ला कस्या जमानियाँ थाना जमानियाँ गाजीपुर द्वारा हत्या कर देने के सम्बन्ध में प्रा०पत्र दाखिल किया गया। दाखिला प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 91/2023 धारा 302 आईपीसी का पंजीकृत हुआ। मुकदमा उपरोक्त में अब तक की विवेचना बयान वादी बयान गवाहान व अन्य प्राप्त साक्ष्य वीडियो कॉल के दौरान अभियुक्त इरफान अहमद का घर पर दिखना व आये दिन मृतका द्वारा दिये गये पैसे वापस मांगने पर तंग आकर अभियुक्त द्वारा घटना कारित किया गया, जिस कारण अभियुक्त इरफान अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी सैयद बाड़ा कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ गाजीपुर का नाम प्रकाश में आया।

1 view0 comments
bottom of page