आयुष राज्यमन्त्री दयाशंकर मिश्र दयालु का बयान!...यूपी,देश और पूरा समाज कह रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह मे बवासीर है-दयालु।
⭕उन्हें बेतुका बोलने की आदत है,वो समाज की ज्जरों में लगातार गिर रहे हैं...वो जिन देवी देवताओं की आलोचना कर रहे,समाज उसे संज्ञान में ले रहा है-दयालु।
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है।जहां पर यूपी के आयुष राज्यमन्त्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने स्वामी प्रसाद मौर्य के देवी देवताओं पर दिए विवादास्पद बयान पर पलटवार करते हुए कहाकि यूपी,देश और पूरा समाज कह रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह मे बवासीर है।मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहाकि स्वामी प्रसाद मौर्य को बेतुका बोलने की आदत है, और वो समाज की नजरों में लगातार गिर रहे हैं।उन्होंने कहाकि वो जिन देवी देवताओं की आलोचना कर रहे,समाज उसे संज्ञान में ले रहा है।मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहाकि की स्वामी प्रसाद लगातार निंदनीय और घृणित काम कर रहे है और एक दिन समाज उन पर थूकने के लिए बाध्य हो जाएगा।मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु एक कार्यक्रम में शिरकत करने गजीपुर पहुंचे थे।
Comments