top of page
Search
  • alpayuexpress

आयुष्मान भारत योजना को लेकर सैदपुर तहसील में स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक

आयुष्मान भारत योजना को लेकर सैदपुर तहसील में स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आयुष्मान भारत योजना को लेकर सैदपुर तहसील में स्वास्थ्य विभाग ने सभी की बैठक ली। जिसमें एसडीएम डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में नोडल स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में आंगनबाड़ी, आपूर्ति आदि कई विभाग के कर्मी रहे। इस दौरान बताया गया कि नए शासनादेश के अनुसार अब पात्रों के मानक बदले गए हैं। अब 2019 में जिन परिवारों के पास सफेद कार्ड थे और उनके परिवार में 6 या 6 से अधिक सदस्य थे, उनके गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिन परिवारों में 60 से अधिक उम्र के व्यक्ति हों, उनका कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने का निर्देश दिया गया। अधीक्षक डॉक्टर दीपक पांडेय ने आशाओं का संवेदीकरण किया। बताया कि नए मानक के तहत आने वालों के कार्ड बनाकर उन्हें इस योजना से जरूर आच्छादित करें। इस मौके पर नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे।

4 views0 comments

Comments


bottom of page