आयुष्मान कार्ड बनाने का अधिकारी ने निर्देशित किया और कहे कि घर घर जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम।
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर। सैदपुर विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले गांव अमेहता में ग्राम चौपाल के तहत गांव की समस्या एवम गाव में समाधान के तहत सैदपुर विकाशखण्ड के अमेहता में सैदपुर के ब्लाक बीडीओ अरविन्द कुमार ने चौपाल लगाई जहाँ पर ग्रामीणों के साथ ग्रामप्रधान प्रतिनिधि राकेश मिश्रा मौजूद रहे वही जब विकासकार्यो की समीक्षा बैठक में बीडीओ अरविन्द कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा मुहिम चलाई जा रही है कि गाव में 60 वर्ष के ऊपर विधवाओ की बृद्धा पेंसन विकलांग पेन्सन शुलभ शौचालय आवास एवम आयुष्मान कार्ड की आदि के बारे में बताया तथा ग्राम सभा अमेहता की पंचायत महिला कार्यकर्ती प्रियंका से पूरे आंकड़े को ब्लाक बीडीओ ने जानना चाहा तो गाव का सर्वेक्षण न करने तथा गाव की समस्या को सुचारू रूप से न जानने के कारण उन्हें सही तरीके से अविलबम्ब जांच करके पूर्ण गाव की रिपोर्ट मांगी है,वही चौपाल में ग्राम सचिव अनिल सिंह एवम लेखपाल शिवचरण यादव मौजूद रहे।वही बीडीओ अरविंद कुमार ने आयुष्मान कार्ड गोल्डन कार्ड का सर्वे करके अबिलम्ब उपलब्ध करवाये की बात कही है।अमेहता गाव में 728 आयुष्मान कार्ड बने है जबकि 150 लोग गांव से बाहर रहते है वही मामले की सज्ञानता लेते हुए घर घर जाकर सर्वे करके आयुष्मान कार्ड बनाने का अधिकारी ने निर्देशित किया और कहे कि घर घर जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम को ग्रामीणों को जानकारी दे वही गाव में बहुत से लोगो का राशनकार्ड नही बना है बैठक में ग्रामीणों ने जब यह मुद्दा उठाया तो अधिकारी ने कहा कि आप मेरे कार्यालय पर आकर शिकायत दर्ज करवाईये सबका राशन कार्ड पूरे ग्रामीणों को मुहैया कराया जाएगा।विकासखण्ड सैदपुर के ब्लाक बीडीओ अरविन्द कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा खूब मात्रा में गाव के विकाश कार्यो को कराने के लिए सरकारी धनराशि आ रही है सर्वे के आधार पर सभी निर्धनतम लोगो को उसका लाभ मिलना चाहिए बैठक में बेटियों की शिक्षा के लिए सुमंगलम योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताए।
Comments