गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
आयरन लेडी सुश्री मायावती का हर्षोल्लास से मनाया गया 67 वा जन्मदिन
आदित्य कुमार डिस्टिक रिपोर्टर
गाजीपुर:- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी के 67 वा जन्मदिन आज लंका मैदान मे बड़ी धूम धाम से बसपा ज़िला यूनिट ने मनाया जिसमें केक तथा समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओं और अथितियो को मिठाईयां बांटी गई।। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० अमरजीत गौतम मंडल प्रभारी थे मुख्य अतिथि ने बहनजी के जीवन संघर्ष का विस्तार से व्याख्या कि तथा उपस्थित लोगों को बहनजी के कार्यकाल मे जो शासन प्रशासन था उसको विस्तार से बताया अंत मे कार्यक्रम कि अध्यक्षता कररहे बसपा सांसद अफजाल् अंसारी ने आए हुए लोगों को आभार व्यक्त किया । सन् चालन ज़िला अध्यक्ष बसपा सत्यप्रकाश गौतम ने किया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राम सोच् राजभर, विनोद बागदी, मनोज विध्रोहि, ओमप्रकाश गौतम, राम प्रकाश गुड्डू, जीतेन्द्र मानव, परवेज खा अखिलेशवर् कुश्वहा , रवि प्रकाश दरोगा ,राकेश कुमार भारती बुझारत राजभर धर्मेंद्र कुमार भारती इंजीनियर नितेश कुमार सिपाही राम सुरेंद्र राम दिनेश कुमार राम जी कुशवाहा आदित्य कुशवाहा सहित पूरी ज़िला कमेटी , विधानसभा कमेटी , के साथ साथ नगर कमेटी के पदाधिकारी के साथ हजारों हज़ार कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
Commentaires