top of page
Search
alpayuexpress

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने!...डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने!...डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सरजू पाण्डेय पार्क मे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध मे धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक राय व जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद ने कहा कि सत्ता के अहंकार मे केंद्र सरकार अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सचिव नागेंद्र यादव व वरिष्ठ आप नेता इमरान खान ने कहा कि केंद्र सरकार सारी ऐजेन्सियो को विपक्षियों को कमजोर करने मे लगा दी है। वरिष्ठ आप नेता दिनेश मौर्य व जखनिया विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि सरकार जन मानस का शोषण कर रही है। इस दौरान जिला अध्यक्ष विवेक राय, जिला उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा, इमरान खान, जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सचिव नागेंद्र यादव, दिनेश मौर्य, जिला सचिव भरत यादव, सैदपुर विधानसभा अध्यक्ष राजू यादव, गोपाल वर्मा, भोलानाथ, रामकृत यादव, कैलाश राम, सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र यादव, परवेज खान जमानिया प्रभारी, वाहिद निकाय अध्यक्ष, बादल पाण्डे, पंचायती प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अमित यादव, कैफ अंसारी, साजिद अली शाह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सह सचिव सलमान सईद आदि उपस्थित थे।

4 views0 comments

Comments


bottom of page