आभूषण की दुकान से लाखों रुपए के आभूषण हुवे चोरी!...पुलिस की सूचना पर जनपद से पहुंची फोरेंशिक टीम ने जांच की सुरू
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत महरौड चट्टी पर एक घर के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर सड़क किनारे बने आभूषण की दुकान से लाखों रुपए पार की आभूषण चोरी कर चोर फरार हो गए। गुरुवार को जब लोगों ने देखा कि पीछे की दीवार में छेद है ईट बिखरा हुआ है तो दुकानदार को सूचना दिया।सूचना मिलने के बाद दुकानदार मौके पर पहुंचकर चोरी की स्थिति भांपते हुए चोरी की घटना को लेकर पुलिस से अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की ।
जानकारी के अनुसार महरौड चट्टी पर धीरेंद्र बरनवाल का घर है और उसी में सड़क किनारे आभूषण की दुकान है । धीरेंद्र बरनवाल रसडा में अपना घर बनवा कर रहता है और प्रतिदिन रसड़ा से महरोड़ अपनी दुकान पर आकर काम करने के बाद रसड़ा चला जाता है बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम दुकान बंद कर रसड़ा चला गया।गुरुवार की सुबह के 7 बजे फोन द्वारा सूचना मिला की दुकान का पीछे का हिस्सा में छेद है और ईट बिखरा हुआ है सूचना मिलते ही दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो अचंभित हो गया। दुकानदार अपनी दुकान में देखा तो लाकर सहित अलमारी का दराज और एक छोटी अलमारी टूटा हुआ है ।जिसमें ग्राहकों के सोने गहने बनाने के लिए आभूषण रखा था और शादी के मुहूर्त में ग्राहकों को आभूषण देने के लिए गहना रखा गया था जो गायब था। घटना देख दुकानदार बैठकर रोने बिलखने लगा । घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकार कासिमाबाद बलिराम और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय मौके का निरीक्षण किया ।पुलिस द्वारा सूचना पर जनपद से पहुंची फोरेंशिक टीम ने जांच की। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के द्वारा दुकानदार से सीसी कैमरा और जीएसटी को लेकर बार-बार पूछा जा रहा था।जो नही होना बताया। जिसको लेकर पुलिसिया दबाव में दुकानदार भीषण चोरी के मामले को लेकर मुंह खोलने को तैयार नहीं था ।जो ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्दी आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे
Comments