आबकारी विभाग के अधिकारीओ की लापरवाही!...नहीं हो पाई गांजे के कारोबारियों पर कार्रवाई,देवेंद्र जैन के हाथ खाली
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- मरदह थाने से कुछ दूर खुलेआम भाँग की दुकानों पर बेचा जा रहा है मादक पदार्थ गाजा और पुलिस विभाग जाने क्यों है मौन उस दुकान के सेल्समैन ने बताया कि कई लोग है इस दुकान में पार्टनर जैसे -भोला चौहान, धीरज सिंह, पिंटू पांडे आदि लोग।इन लोगों का इस कारोबार में चलता है सिक्का आखिर कब होगी ऐसे बड़े गांजे के कारोबारियों पर कार्रवाई।
खुलेआम दुकानों पर बेचा जा रहा है मादक पदार्थ गाजा और पुलिस व आबकारी जाने क्यों है मौन वीडियो में सांफ दिखाई दे रहा है कि कई किलो मादक पदार्थ गांजा रखकर बेच रहा है सेल्समैन।वही जखनिया, हंसराजपुर ,शादियाबाद, बुजुर्गा, पहेतिया, सिगड़ी, दुल्लापुर और कई है इनके ब्रांच और खुलेआम भांग की दुकानों पर मादक पदार्थ के रूप में बेचा जा रहा गाजा अपकारी विभाग के इंस्पेक्टर जखनिया ने कर ली है अपनी आंखें बंद चल रहा है खुलेआम मादक पदार्थ गाजे का खेल जाने कब इनका मादक पदार्थ गांजे के कारोबारियों पर जखनिया आबकारी अधिकारी अपने क्षेत्र में करेंगे कार्रवाई।या फिर आने वाली नस्लें होती रहेगी इसी तरह बर्बाद।इन दुकानों पर 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दे देते हैं सेल्समैन मादक पदार्थ गाजा।ग़ाज़ीपुर मरदह में एक है लाइसेंसी भाँग की दुकान और तीन जगह है इनका ब्रांच और बेचा जाता है गांजा सेल्समैन से बात हुई उसने बताया कि यह है ब्रांच और कई लोग हैं पार्टनर, भोला चौहान ,धीरज सिंह, पिंटू पांडे। इस विषय पर आबकारी विभाग के मरदह इंस्पेक्टर सुजीत मौर्या से बात हुई थी उन्होंने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments