आबकारी विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप!...अवैध ताड़ी बिक्री के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज
- alpayuexpress
- May 30, 2023
- 1 min read
आबकारी विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप!...अवैध ताड़ी बिक्री के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी विभाग निरीक्षक कासिमाबाद के द्वारा कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान चलाकर डेढ़ सौ लीटर अवैध ताड़ी नष्ट कराया।वही एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध ताड़ी बिक्री के मामले में मुकदमा दर्ज कराया।आबकारी विभाग के द्वारा करवाई से अवैध ताड़ी बेचने वालों में हड़कंप मच गया। सोमवार के दिन कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक सुरजीत कुमार मौर्य व अधीनस्थ टीम के द्वारा क्षेत्र के बड़ागांव, बहादुरगंज व पुरानीगंज में अवैध ताड़ी विक्रेताओ की दुकानों पर छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस दौरान करीब 150 लीटर अवैध ताड़ी नष्ट कराया गया। साथी ही एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध ताड़ी बिक्री में मुकदमा पंजीकृत किया गया।इस दौरान आबकारी विभाग के द्वारा क्षेत्र में आम जनमानस के बीच भ्रमण कर मादक पदार्थ एवं नशा मुक्त अभियान के तहत नशे की लत त्याग कर समाज की मुख्यधारा के साथ चलने के लिए प्रेरित किया गया।इस संबंध में कासिमाबाद आबकारी निरीक्षक सुरजीत कुमार मौर्य ने बताया कि मादक पदार्थ एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत अभियान चलाकर अवैध ताड़ी बेचने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है । अधिकृत ताड़ी की दुकानों से ही ताड़ी बेची जाएगी अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त अभियान की कार्रवाई लगातार चलेगी। इस कार्रवाई से अवैध नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया
コメント