top of page
Search
  • alpayuexpress

आबकारी निरीक्षक ने मारा ईट भट्टे पर छापा!...ईंट भट्ठे से 20 लीटर कच्ची शराब तथा पांच कुंटल लहन बरामद

शादियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


आबकारी निरीक्षक ने मारा ईट भट्टे पर छापा !...ईंट भट्ठे से 20 लीटर कच्ची शराब तथा पांच कुंटल लहन बरामद


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। आबकारी निरीक्षक गाजीपुर नीरज पाठक के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी भुडझकुड़ा रविंद्र कुमार, थानाध्यक्ष शादियाबाद घनानंद त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने शादियाबाद थाना क्षेत्र के कुकुड़ा स्थित ईट भट्टे पर 10 नवंबर को छापा मारकर 20 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने हेतु रखे 5 कुंटल लहन को नष्ट कराया।

भट्टे पर छापेमारी के दौरान अफरा तफरी मच गई। पुलिस टीम को देखकर संचालक सहित सभी भाग निकले। आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में शादियाबाद थाना क्षेत्र के कुकुरा स्थिति भट्टे पर छापा मारकर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया मौके पर 5 कुंटल लहान नष्ट कराया गया। इस सम्बन्ध में भट्ठा संचालक के खिलाफ शादियाबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उन्होंने बताया कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जनपद के सभी लाइसेंस धारी दुकानों की भी जांच की जा रही है। जांच के समय किसी दुकान पर अगर मिली गड़बड़ी तो उसकी पूरी जिम्मेदारी लाइसेंसधारा की होगी अभी जिन जिन दुकानदारों के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं उनके खिलाफ जांच अभियान चला जा रहा है।

3 views0 comments
bottom of page