top of page
Search
  • alpayuexpress

आबकारी निरीक्षक की औचक छापेमारी!...ईंट भट्ठों के शुरू होते ही मिलने लगी अवैध शराब बनाने की शिकायत

जखनियां/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


आबकारी निरीक्षक की औचक छापेमारी!...ईंट भट्ठों के शुरू होते ही मिलने लगी अवैध शराब बनाने की शिकायत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के आधा दर्जन ईट भट्टों आबकारी निरीक्षक जमशेद आलम ने मय फोर्स औचक छापेमारी की और सभी की जांच की। बताया कि भट्ठों पर देशी शराब बनाने, बेचने आदि की शिकायतें मिल रही हैं। जिसके बाबत छापेमारी की जा रही है। उन्होंने भट्ठों पर मौजूद लोगों को जागरूक भी किया। कहा कि ये शराब जानलेवा होती है। उन्होंने भट्ठा मालिकों को भी सचेत करते हुए कहा कि कच्ची शराब, अवैध मादक द्रव्यों की बिक्री आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित है। कहा कि इसके बावजूद ईट भट्ठों के शुरू होते ही शराब बनाने की शिकायतें मिलनी शुरू हो गई हैं। कहा कि भट्ठा मालिक इससे बचें। क्योंकि जांच के दौरान अगर किसी भी तरह के उपकरण, अवैध शराब आदि मिले तो भट्ठा समेत मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम ने धामूपुर, जफरपुर सहित आधा दर्जन गांवों में जांच की। कांस्टेबल महेंद्र सिंह, सुधीर चंद्र, ऋषि कुमार आदि साथ रहे।

2 views0 comments
bottom of page