- alpayuexpress
आबकारी इंस्पेक्टर ने की शराब के दुकानों की चेकिंग!..दिया गाइडलाइन के हिसाब से शराब बिक्री का निर्देश
सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
आबकारी इंस्पेक्टर ने की शराब के दुकानों की चेकिंग!..दिया गाइडलाइन के हिसाब से शराब बिक्री का निर्देश

महोमद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर:- तहसील सैदपुर से पड़ोसी राज्य बिहार में जहरीली शराब की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में भी शराब की दुकानों की चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में आज सैदपुर हितेंद्र कृष्ण एवं आबकारी इंस्पेक्टर नीरज पाठक की संयुक्त टीम ने सैदपुर में स्थित शराब की दुकानों को चेक किया और मैनेजर को गाइडलाइन के हिसाब से शराब बिक्री का निर्देश दिया