top of page
Search
alpayuexpress

आफताब अहमद व रामराज तिवारी पदोन्नति पाकर बने उपनिरीक्षक!...विजय आनंद शाही ने दोनों पुलिसकर्मियों की

आफताब अहमद व रामराज तिवारी पदोन्नति पाकर बने उपनिरीक्षक!...विजय आनंद शाही ने दोनों पुलिसकर्मियों की वर्दी के कंधे पर लगाए दो स्टार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर सादात थाने पर तैनात दो मुख्य आरक्षी आफताब अहमद (हेड मुहर्रिर) एवं रामराज तिवारी के उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिली है।

पुलिस उपाधीक्षक सैदपुर विजय आनंद शाही ने शुक्रवार को दोनों पुलिसकर्मियों की वर्दी के कंधे पर दो स्टार लगाकर नई पारी प्रारम्भ करने हेतु बधाई दी।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ने अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी बरतने की नसीहत देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने दोनों उपनिरीक्षक को पदोन्नति पर बधाई दी। इस दौरान उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार, राकेश सिंह, विनोद सिंह, राजबली सिंह, रूपचंद्र, शीतला प्रसाद, महिला आरक्षी रूपाली, कविता, आरती, रोशनी, कंचन, हेड कांस्टेबल गुलाब यादव, सूरज सोनकर, कुंदन कुमार, गौरव सोनकर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

33 views0 comments

Comments


bottom of page