आपदा मित्र एकता मंच का!...प्रथम होली मिलन समारोह जनहित इण्टर कालेज में हुआ सम्पन्न
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उत्तर प्रदेश आपदा मित्र एकता मंच का प्रथम होली मिलन समारोह भदौरा स्थित जनहित इण्टर कालेज में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुहम्मदाबाद से आशा गुप्ता जी एवं ममता राय, कासिमाबाद से प्रदीप कुमार एवं राहुल , सदर से मनीष चौधरी, मनचन्दा उपाध्याय जी एवं अखिलेश निषाद , सैदपुर से अखिलेश सिंह कुशवाहा , अजीत सिंह यादव , अनिल कुमार एवं राधेश्याम कुमार, जमानियां से संजय कुमार भारती , रोशन खरवार एवं किशन खरवार , सेवराई से चिन्ता देवी , पल्लवी , कंचन कुशवाहा , इन्द्रजीत यादव , ईश्वर चन्द्र , विकास , बब्लू सिंह , विक्की , सुभाष यादव , कृष्णा ,धन्ऩू एवं सेवराई से अन्य आपदा मित्र साथीगण उपस्थित हुए । इस समारोह की अध्यक्षता अखिलेश सिंह कुशवाहा एवं संचालन विकास कुमार जी ने किया । इस समारोह में लक्ष्मण चौधरी जी एवं संजय कुमार भारती ने अपने गाने से सबको मनमुग्ध किया । इस समारोह को प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार, महामंत्री अखिलेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश मीडिया प्रभारी इन्द्रजीत यादव, मनचन्दा उपाध्याय, जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी एवं अन्य साथीगण ने सम्बोधित किया। इस समारोह के कार्यवाही में संजय कुमार भारती जी को जिला उपाध्यक्ष एवं जमानियां तहसील अध्यक्ष और मनचन्दा उपाध्याय को जिला मिडिया प्रभारी सर्वसम्मति से चुना गया ।
Comments