top of page
Search
alpayuexpress

आध्यात्म की गंगा!...बिछुड़ननाथ महादेव धाम पर शुरू हुआ नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा व श्री रूद्र महायज्ञ

आध्यात्म की गंगा!...बिछुड़ननाथ महादेव धाम पर शुरू हुआ नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा व श्री रूद्र महायज्ञ


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


खानपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के बभनौली स्थित पौराणिक महादेव धाम पर नौ दिवसीय श्रीरूद्र महायज्ञ और शिव महापुराण कथा का आयोजन रविवार से किया गया। आगामी 9 दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ कार्यक्रम एवं शिवपुराण कथा में भारी संख्या में स्त्री पुरुष जुटे और आध्यात्म की गंगा में गोते लगाए। आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्व वाले इस बिछुड़ननाथ महादेव धाम पर आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय जन मानस में हर्षोल्लास का माहौल है। महंत बबलू गिरी ने बताया कि उज्जैन के विख्यात कथावाचक माधवानंद महाराज रोजाना 3 बजे से शाम 7 बजे तक श्री शिवमहापुराण का संगीतमय प्रवचन करेंगे। बताया कि 9 दिनों तक प्रतिदिन सुबह आठ बजे से 11 बजे तक श्रीरूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच रुद्राक्ष वितरण का भी कार्यक्रम होगा।

1 view0 comments

Comments


bottom of page