- alpayuexpress
आधा दर्जन मुकदमों में फरार!..फर्जीवाड़े मामले में वांछित अभियुक्त को बिरनो पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा
आधा दर्जन मुकदमों में फरार!..फर्जीवाड़े मामले में वांछित अभियुक्त को बिरनो पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र यादव के आदेशानुसार उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव ने अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध रूप से छतरमा नहर कैनाल के पास खड़ा है । सूचना मिलते ही बिरनो पुलिस मौके पर पहुंचीं तो पुलिस को देखकर संदिग्ध युवक भागने लगा । जिस पर पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया । पकड़े गए युवक की पहचान बाबूलाल पुत्र हरखू ग्राम छतरमा बद्धुपुर थाना बिरनो के रूप में हुई है । जब पकड़े गए अभियुक्त के बारे में जानकारी लिया गया तो उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव ने बताया कि पकड़ा गया युवक आधा दर्जन मुकदमों में फरार चल रहा था । अब सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।