top of page
Search

आदित्य की हत्या हो चुकी है!...पति आदित्य का शव देखकर बेहोश हुई पत्नी संजना

  • alpayuexpress
  • Apr 15, 2023
  • 3 min read

आदित्य की हत्या हो चुकी है!...पति आदित्य का शव देखकर बेहोश हुई पत्नी संजना


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो थाना क्षेत्र के बीरबलपुर निवासी जय सिंह के पुत्र आदित्य सिंह का शुक्रवार को गाजीपुर के रोजा स्थित ओवर ब्रिज के पास गड़ही में शव बरामद हुआ था खबर है कि 8 माह पूर्व से ही आदित्य लापता हो गए थे वही परिजनों के मोबाइल पर कभी नेपाल तो कभी लखनऊ के लोकेशन से व्हाट्सएप मैसेज आता रहता था जिससे परिजनों को लगता था कि आदित्य नाराजगी के कारण घर पर बात नहीं कर रहा है स्वस्थ सुरक्षित है

इसकी जानकारी दे रहा है फिर भी परिजन खोज बिन अपने हिसाब से करते रहे पिता के दिल में भय बना हुआ था क्योंकि मिलनसार और व्यवहारिक आदित्य घर का दुलारा भी था उसने अपनी एक अलग ही पहचान भी बना रखी थी प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हुए सम्मानित लोगों से मिलना जुलना आम बात हो गया था इसको देखते हुए पिता जय सिंह बीते कुछ महीने पहले ही बिरनो थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया इसी बीच आदित्य का दोस्त कल्लू गुप्ता ने घर पर आकर आदित्य के पिता को आदित्य का पर्स से संबंधित कुछ वस्तुओं को दिखाकर बताया कि आप लोग कार्यवाही के लिए तत्पर हो जाइए क्योंकि आदित्य की हत्या हो चुकी है यह बात सुनकर परिजन कोतवाली गाजीपुर और संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाते हुए जांच प्रक्रिया पर नजर आए इस मामले का खुलासा हुआ और खुलासा लोगों को विश्वास भी नहीं हो पा रहा था क्योंकि इस मामले में रामनरेश राय जो सरकारी वकील है और उनका पुत्र रवि राय जो आदित्य का दोस्त था साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलर में साथ में काम भी करता था कड़ाई से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ इन दोनों के द्वारा आदित्य का हत्या कर विशेश्वरगंज ओवर ब्रिज के नीचे अपने प्लाट के गड्ढे में ही दफना दिया गया था कानूनी कार्यवाही करते हुए इन दोनों पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है इधर आज पोस्टमार्टम के बाद आदित्य का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया मां।

शोभा देवी की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे

मां के जुबान से सिर्फ एक ही आवाज निकल रही थी मेरा बेटा 8 महीने बाद घर आया है फिर बोलता क्यों नहीं वही पत्नी संजना सिंह को इस हादसे के बारे में जानकारी नहीं थी अचानक एंबुलेंस से बाहर निकलने पर वह दहाड़ मार कर रोने लगी पति को 8 महीने बाद देख कर भी कुछ ना देख पाने का अफसोस करते हुए वो बेहोश हो जा रही थी पास पड़ोस की महिलाएं कुछ समझा पाती लेकिन वह अपना होश खो बैठी थी ।

डेढ़ साल की बेटी को गोद में लेकर बेहोश हो जा रही थी संजना

डेढ़ साल की बेटी को गोद में लेकर कभी बेटी तो कभी पति का अर्थी देख रही थी चेहरा देखने की गुहार बार-बार लगा रही थी संजना इससे वहां खड़े लोग गमगीन होते हुए नजर आए पिता जय सिंह को तो जैसे कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था वह चुपचाप लोगों के चेहरे को देखते अपने परिवार की बहू के आंसुओं को देखते और फिर अपने बेटे की लाश को निहारते यह आलम देख सभी लोग रोने को मजबूर हो जा रहे थे आदित्य सिंह और संजना सिंह की शादी 2020 में हुई थी पति के साथ लगभग 2 साल गुजारने वाली संजना अपनी दुनिया को ऊजड़ते हुए देख रही थी नन्हीं सी बच्ची पीहू ने पिता को जब अर्थी दिया तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आई इस मौके पर क्षेत्रीय जनमानस के साथ बिरनो थानाध्यक्ष मय हमराहीयों के साथ मौजूद रहे।

 
 
 

Hozzászólások


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page